Advertisement
सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभा की कमी नहीं : सांसद
मेदिनीनगर : पुलिस स्टेडियम में जिलास्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, डीसी पलामू के श्रीनिवासन, प्रशिक्षु आइएस दिव्यांशु झा, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त से कार्यक्रम का उदघाटन किया. बाल समागम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ […]
मेदिनीनगर : पुलिस स्टेडियम में जिलास्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, डीसी पलामू के श्रीनिवासन, प्रशिक्षु आइएस दिव्यांशु झा, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त से कार्यक्रम का उदघाटन किया.
बाल समागम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ तक लड़के व लड़कियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि प्रतियोगिता होने से स्कूली बच्चों में छुपी प्रतिभा सामने निखर आती है. सरकारी विद्यालयों में इस तरह का कार्यक्रम होने से बच्चों में प्रोत्साहन मिलता है. सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेलकूद के लिए भी सही मागदर्शन की मिले, तो निजी विद्यालय के बच्चों से बेहतर करेेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है. इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. पलामू डीसी श्रीनिवासन ने कहा कि खेलकूद के आयोजन होने से बच्चों में अनुशासन होता है. उन्होंने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि पलामू शिक्षा के मामले में बेहतर बने.
साथ ही खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में सरकारी विद्यालय के बच्चे आगे पढ़, इसके लिए जनप्रतिनिधि व आमलोगों का बेहतर सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चें देश के भविष्य है. इन्हें तराशने की जरूरत है. डीइओ रतन कुमार महावर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उभरने का मौका मिलता है. सरकार का प्रयास है कि गुणात्मक शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को छुपी प्रतिभा का सामने लाना है.
डीएसइ रामप्रसाद मंडल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर बीइइओ जवाहर प्रसाद, अरविंदा कुमारी, राजकुमार ठाकुर, सुनेश्वर चौधरी, एडीपीओ अनवर अली, शिक्षक प्रतिनिधि हरिशंकर मिश्र, अमरेश सिंह, प्रधानाध्यापक व्यास राम, अमरेंद्र कुमार पाठक, अमरेंद्र चंद्र पाठक, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार अखौरी, अनिल कुमार सिंह, ओंमकार पाठक, श्यामकिशोर सिंह, नीरज कुमार, संतोष कुमार, अजय पांडेय, अतुल प्रसाद, सुनिल कुमार, मुकेश कुमार तिवारी, किशोर दुबे, अरुण मिश्रा, विरेंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement