7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू जिले में ई लॉटरी से 70 दुकान आवंटित

पलामू जिले में 70 शराब दुकानों की बंदोबस्ती शुक्रवार को ई-लॉटरी से की गयी.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले में 70 शराब दुकानों की बंदोबस्ती शुक्रवार को ई-लॉटरी से की गयी. इनमें सात देशी शराब दुकानें, जबकि 63 कंपोजिट दुकानें शामिल है. उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि शराब की बिक्री से जिले को अगले सात माह में वित्तीय वर्ष 2025–26 में 112 करोड़ 30 लाख का राजस्व प्राप्त होगा. विभाग को हरिहरगंज की दो दुकानों से सर्वाधिक 23 करोड़ 15 लाख की आय होगी. आनंद कुमार माथुर को मिली दुकान से 11.47 करोड़, मनसा देवी नामक महिला को आवंटित दुकान से 12.49 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी. मेदिनीनगर के छहमुहान स्थित शराब दुकान अंकित कुमार तिवारी को 6.22 करोड़ में निर्गत किया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्थान पाने वाले व्यक्ति को पहला मौका दिया जायेगा. यदि संबंधित व्यक्ति दस्तावेज या पैसा देने में सफल नहीं होते हैं, तो दूसरे नंबर को मौका मिलेगा. दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हुई थी, जो 20 अगस्त तक चली. इसके लिए कुल 477 आवेदन आये थे. आवेदनकर्ताओं में पलामू जिले के अलावा राज्य के अलग-अलग क्षेत्र के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel