24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षक के भरोसे 160 बच्चे

पोलपोल (पलामू) : मेदिनीनगर-रांची मार्ग(एनएच-75) के किनारे स्थित है पोलपोल का राजकीय बुनियादी विद्यालय. यह मार्ग काफी व्यस्त है. इसके बावजूद विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी नहीं है़ इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है़ यहां विद्यार्थियों की अनुपात में शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में 160 विद्यार्थी हैं […]

पोलपोल (पलामू) : मेदिनीनगर-रांची मार्ग(एनएच-75) के किनारे स्थित है पोलपोल का राजकीय बुनियादी विद्यालय. यह मार्ग काफी व्यस्त है. इसके बावजूद विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी नहीं है़ इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है़ यहां विद्यार्थियों की अनुपात में शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में 160 विद्यार्थी हैं व शिक्षक दो. जिसमें एक शिक्षक प्रतिनियोजन पर ही है़
इस विद्यालय की स्थापना आजादी के पूर्व 1934 में हुई थी, तब यह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय था़ आजादी के बाद 1949-50 में इसे प्राथमिक विद्यालय से अपग्रेड कर बुनियादी विद्यालय का दरजा मिला. कभी इस विद्यालय की शिक्षा की अलग पहचान थी. मालूम हो कि एकीकृत पलामू में 21 बुनियादी विद्यालय थे. इसमें नंबर वन का दरजा इसी विद्यालय को मिलता था, लेकिन अब वह बात नहीं रही़ साधन व संसाधन के अभाव में विद्यालय अपनी मूल पहचान खो रहा है़
इस विद्यालय में राष्ट्रपति भी आ चुके हैं
यह बात उस वक्त की है, जब पलामू अकाल की चपेट में था. तब 1966-67 में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन पलामू दौरे पर आये थे. उस दौरान उनका कार्यक्रम पोलपोल के बुनियादी विद्यालय में हुआ था़ उन्होंने उस वक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया था़
उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि पलामू जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा का प्रसार करना जरूरी है. जिस उद्देश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने बुनियादी विद्यालय की स्थापना पर जोर दिया है, उन उद्देश्यों को यह विद्यालय पूरा करता है़ इसके अलावा राज्य बनने के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री पीएन सिंह, शिक्षा सचिव रहते अशोक कुमार सिंह भी इस विद्यालय का दौरा कर चुके है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें