हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तुरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दीवार पर व दुगटिया मोड़ के पास भाकपा माओवादियों ने हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया है, जिसमें दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए स्थापना दिवस को सप्ताह दिवस के रूप में मनाने की बात कही गयी है.
उसमें लिखा है कि कॉमरेड श्याम, कॉमरेड मुरली,कॉमरेड चारू मजूमदार, कॉमरेड कन्हाई चटर्जी को लाल सलाम. ग्रीन हंट का मुंह तोड़ जवाब दें. समाचार लिखे जाने तक पोस्टर नहीं हटाया गया था.