25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

विश्रामपुर (पलामू) : पथ निर्माण विभाग द्वारा बी मोड़ से ऊंटारी रोड तक बन रहे सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य में जो मेटल लगाया जा रहा है, उसमें मेटल से ज्यादा मिट्टी व धूल की मात्र है. पुलिया निर्माण में भी […]

विश्रामपुर (पलामू) : पथ निर्माण विभाग द्वारा बी मोड़ से ऊंटारी रोड तक बन रहे सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य में जो मेटल लगाया जा रहा है, उसमें मेटल से ज्यादा मिट्टी व धूल की मात्र है. पुलिया निर्माण में भी बोल्डर के बजाय छोटे–छोटे घटिया पत्थर का उपयोग किया जा रहा है. पुल में लगाया जा रहा पत्थर इतना घटिया है कि पैर से मारने पर भी वह चूर–चूर हो जा रहा है.
इतना ही नहीं पुलिया के निर्माण कार्य में लगाया जा रहा सिमेंट का भी गुणवत्ता निम्न से निम्नतर है. इस सड़क व पुलिया निर्माण कार्य को देखने से स्पष्ट अंदाजा हो जाता है कि ठेकेदार प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने निर्माणाधीन सड़क व पुलिया का निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के बाद इन दोनों नें निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता व पलामू उपायुक्त को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है. जांचोपरांत होगी कार्रवाई : इइ: पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र प्रसाद सिंह नें कहा कि शिकायत मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें