विश्रमपुर (पलामू) : प्रखंड की सिगसिगी पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पति उमेश सोनी ने रोजगार सेवक अवधेश विश्वकर्मा को पंचायत सचिवालय में बुला कर धक्का-मुक्की की. गले में जूता की माला पहना कर व तख्ती लटका कर साप्ताहिक बाजार में घुमाया. घटना सोमवार शाम की है.
घटना के दूसरे दिन रोजगार सेवक ने बीडीओ लक्ष्मीनारायण किशोर को आपबीती बतायी. कार्यालय में आपात बैठक कर तय किया गया कि मुखिया पति के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. डीसी व एसपी से उसकी गिरफ्तारी की मांग की जायेगी. कहा गया कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कलमबंद हड़ताल की जायेगी.
अग्रिम चेक चाहता था मुखिया पति : रोजगार सेवक अवधेश विश्वकर्मा को सिगसिगी पंचायत में पंचायत सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है. शुक्रवार को अवधेश विश्वकर्मा को मुखिया पति उमेश सोनी ने बुलाया था. वह एक योजना में अग्रिम चेक चाहता था.
पर पंचायत सेवक राजी नहीं हुआ. कहा कि जब तक वाउचर नहीं आयेगा, भुगतान संभव नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई थी. सोमवार को मुखिया पति द्वारा पंचायत सचिव को पंचायत सचिवालय में बुलाया गया. वहां पहले से 30-35 लोग मौजूद थे. मुखिया पति ने पंचायत सेवक से धक्का-मुक्की की. फिर जूतों की माला पहना कर लोगों के साथ उसे बाजार में घुमाया गया.
रोजगार सेवक ने गाली दी थी
मुखिया पति उमेश सोनी ने स्वीकार किया कि उसने रोजगार सेवक को जूतों का माला पहना कर घुमाया. उसका कहना है कि रोजगार सेवक ने गाली दी थी, जिसके बाद प्रतिक्रिया स्वरूप यह सब हुआ है. वहीं मुखिया अनीता देवी का कहना है कि रोजगार सेवक अवधेश विश्वकर्मा काफी उदंड प्रवृत्ति का है. मनमाना राज चलाना चाहता है. उनके पति के खिलाफ लगे आरोप गलत हैं.