जनता के सेवक बन कर काम करूंगा : भोला पांडेय फोटो 9डालपीएच 45कैप्सन-जिप प्रत्याशी भोला पांडेय व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी भोला पांडेय ने शाहपुर, चांदो, कंकारी, अवसाने, दुबा सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जनता क्षेत्र में सेवा करने का एक बार मौका दें. दु:ख-सुख में हमेशा साथ रहेंगे. सेवक बनकर काम करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि ऐसा चुने जो क्षेत्र का विकास करें. श्री पांडेय ने कहा कि जनता के दु:ख-सुख में हमेशा साथ रहे है. जनता सोच-समझकर निर्णय करें. उन्होंने कहा कि पैसा व शराब पर गरीबों से वोट लिया जाता है, चुनाव के बाद वैसे प्रतिनिधि कभी जनता का हाल-चाल तक जानने की कोशिश नहीं करते है. ऐसे लोगों से जनता को सर्तक रहने की जरूरत है. इसलिए स्वच्छ व ईमानदारी प्रत्याशी का चुनाव करें, ताकि क्षेत्र की समस्या के प्रति ईमानदारी के साथ काम करें. जनसंपर्क में मोती जायसवाल, सुरेश जायसवाल, लाला जायसवाल, केदार शर्मा, बिरजू चौधरी, गोपाल प्रसाद, अजय प्रजापति, कल्लू कुरैशी, छोटे लाल गुप्ता, रविंद्र मिस्त्री, लाला पासवान, मंटू पासवान, राजन चंद्रवंशी सहित कईं लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
जनता के सेवक बन कर काम करूंगा : भोला पांडेय
जनता के सेवक बन कर काम करूंगा : भोला पांडेय फोटो 9डालपीएच 45कैप्सन-जिप प्रत्याशी भोला पांडेय व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी भोला पांडेय ने शाहपुर, चांदो, कंकारी, अवसाने, दुबा सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement