25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ कप के लिए 40 संभावित फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम की घोषणा

सैफ कप के लिए 40 संभावित फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नयी दिल्ली. राष्ट्रीय फुटबॉल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने तिरुवनंतपुरम में इस महीने के आखिर में होनेवाले सैफ कप के लिए 40 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें स्थानीय लीगों और एआइएफएफ अंडर-19 एलीट अकादमी के सदस्य भी शामिल हैं. 23 […]

सैफ कप के लिए 40 संभावित फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नयी दिल्ली. राष्ट्रीय फुटबॉल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने तिरुवनंतपुरम में इस महीने के आखिर में होनेवाले सैफ कप के लिए 40 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें स्थानीय लीगों और एआइएफएफ अंडर-19 एलीट अकादमी के सदस्य भी शामिल हैं. 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक होनेवाले टूर्नामेंट के लिए अभ्यास शिविर नौ दिसंबर से कोच्चि में शुरू होगा. कोंस्टेंटाइन ने कहा : हाल ही में यह पहली बार हुआ है कि तीन खिलाड़ी ऐसे चुने गये हैं, जिन्होंने आई लीग भी नहीं खेला है. इनमें से दो सेना एकादश के लिए खेले हैं और एक कलकत्ता यूनिवर्सिटी का छात्र है, जिसने कोलकाता प्रीमियर लीग में साइ के लिए खेला है.संभावितों की सूची गोलकीपर : सुब्रत पाल, गुरप्रीत सिंह संधू, करणजीत सिंह, लक्ष्मीकांत कट्टीमनी, अमरिंदर सिंह. डिफेंडर : ए खोंगजी, लालचुआंमाविया, संदेश झिंगन, कौशिक सरकार, रोबिन गुरंग, अर्नब मंडल, आगस्टिन फर्नांडीस, रिनो अंटो, नारायण दास, प्रीतम कोटाल, अनास ई. मिडफील्डर : माल्सवाम्जुआला, जैन पंचाकादन, ऑल्विन जॉर्ज, रोबिन बोर्गेस, केविन लोबो, संजू प्रधान, इरोम सेत्यासेन सिंह, रोलिन बोर्गेस , यूजींसन लिंगदोह, फ्रांसिस्को फर्नांडीस, मोहम्मद रफीक, बिकास जाइरु, प्रणय हल्डेर, रोमियो फर्नांडीस, शहनाज सिंह. फॉरवर्ड : डेनियल एल, अर्जुन टुडु, सुनील छेत्री, होलिचरण एन, उदांता सिंह, रोबिन सिंह, जेजे लालपेखलुआ, हाओकिप, सुमीत पास्सी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें