25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

217 स्कूल-कॉलेजों की मान्यता का प्रस्ताव लंबित

217 स्कूल-कॉलेजों की मान्यता का प्रस्ताव लंबितवर्ष 2008 से 2015 के बीच हुई है अनुशंसा बंद होने के कगार पर स्कूल-कॉलेज संवाददाता रांची : राज्य के 217 शिक्षण संस्थानों की मान्यता का मामला वर्षों से शिक्षा विभाग में लंबित है़ सरकार इसे न तो स्वीकृत कर रही है और न ही अस्वीकृत़ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय […]

217 स्कूल-कॉलेजों की मान्यता का प्रस्ताव लंबितवर्ष 2008 से 2015 के बीच हुई है अनुशंसा बंद होने के कगार पर स्कूल-कॉलेज संवाददाता रांची : राज्य के 217 शिक्षण संस्थानों की मान्यता का मामला वर्षों से शिक्षा विभाग में लंबित है़ सरकार इसे न तो स्वीकृत कर रही है और न ही अस्वीकृत़ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण इनमें कई शिक्षण संस्थान बंद होने के कगार पर पहुंच गये है़ं कई शिक्षण संस्थान ऐसे हैं, जिनकी मान्यता का मामला वर्ष 2008 से लंबित है़ मान्यता के लिए शिक्षण संस्थानों की जांच की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है़ झारखंड एकेडिमक काउंसिल की स्वीकृति मिल गयी है़ जैक द्वारा मान्यता की अनुशंसा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को की गयी है़ 106 मदरसा, 70 उच्च विद्यालय, 37 इंटर कॉलेज व चार संस्कृत विद्यालय की प्रस्वीकृति के प्रस्ताव पर न तो सहमति दी गयी है आैर न ही उसे अस्वीकृत ही किया गया है. बताया जाता है कि प्रस्ताव मिलने के बाद विभाग ने जैक से पूछा है कि संस्थानों द्वारा नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन करना है. यदि पालन करना है, तो क्या संस्थानों ने नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन किया है. इन बिंदुअों पर जैक से जवाब मांगा जा रहा है. प्रस्वीकृति के अभाव में उक्त शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता पर भी तलवार लटक रही है. प्रस्वीकृति नहीं मिलने पर संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2015-2017 में नामांकित हजारों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे़ इस वर्ष भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर काॅलेज के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया था़ सरकार के निर्देश के बाद जैक ने इन कॉलेज के विद्यार्थी को इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने की अनुमित दी़ विभाग ने संस्थानों को अंतिम अवसर दिया है. इसमें कहा गया था कि बिना प्रस्वीकृति लिये कोई भी संस्थान विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लेगा, साथ ही एक वर्ष के अंदर प्रस्वीकृति प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया था. मई तक होगा निर्णय रांची. शिक्षा विभाग ने मान्यता के लिए लंबित शिक्षण संस्थानों का मामला छह माह में निष्पादित करने का निर्णय लिया है़ इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है़ वैसे स्कूल-कॉलेज जो मान्यता के लिए आवश्यक मापदंड को पूरा नहीं करते हैं, उनके आवेदन अस्वीकृत कर इसकी सूचना संस्थान प्रबंधन को दे दी जायेगी़ ऐसे में मई 2016 तक इस निर्णय होने की संभावना है़ शैक्षणिक संस्थान संख्या मदरसा 106 संस्कृत स्कूल 04 हाइस्कूल 70 इंटर कॉलेज 37

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें