प्रचार के अंतिम दिन सभी ने लगाया जोर लेस्लीगंज. कोटखास पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोकी. उन्होंने लोगों से टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रूझान से यह स्पष्ट है कि इस बार जनता ने आशीर्वाद देने का मन बना लिया है. जनादेश मिलने के बाद वह इलाके तकदीर व तसवीर को बदलने का काम करेंगे. क्योंकि उनके पास न सिर्फ विकास के वादे हैं, बल्कि इरादे भी हैं. मौके पर बबलू सिंह, कक्कू सिंह, पुरूषोतम पासवान, जतन राम, मधु साव, ओमप्रकाश साहु, नंदु महरा आदि शामिल थे.लेस्लीगंज. तरहसी पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी मधिमा सिंह ने जनसंपर्क अभियान में लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने पंचायत के कई इलाकों का भ्रमण किया. कहा कि सेवा के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति में आयी हैं. जनता के आशीर्वाद से वह पंचायत में सेवाभाव से काम कर तरहसी को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करूंगी. मौके पर मुखिया पंकज सिंह, उमेश पांडेय, विकास यादव, महादेव यादव, प्रेमचंद साव आदि मौजूद थे.लेस्लीगंज. वंशी खुर्द पंचायत से मुखिया का चुनाव विधायक विदेश सिंह के छोटे भाई उदय सिंह लड़ रहे हैं. उन्होंने गुरूवार को कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर चुनाव लड रहे हैं. जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. वह हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनका प्रयास होगा, पंचायत के गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करें, ताकि पूरे राज्य में इस पंचायत को विकास के लिए जाना जाये. जनता अवसर दे, शिकायत का अवसर नहीं देंगे. निरंतर जनता की सेवा में लगे रहेंगे.लेस्लीगंज. हरतुआ पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी रेणु देवी ने कहा कि वह जनता की प्रत्याशी हैं. वह चुनाव में प्रतिक मात्र हैं, चुनाव जनता लड रही है, इसलिए उनकी जीत जनता की जीत होगी. प्रचार अभियान के अंतिम दिन रेणु देवी ने लोगो से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि प्रचार अभियान के दौरान जनता का जो रूझान मिला, उससे यह स्पष्ट है कि इस लडाई में जनता उनके साथ है. इसलिए उनकी जीत पक्की है. मौके पर मुखिया अरविंद शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.लेस्लीगंज. लेस्लीगंज जिप पश्चिमी क्षेत्र की सदस्य पद की उम्मीदवार आशा देवी ने जनसंपर्क कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जिप क्षेत्र की तसवीर बदलना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, इस इलाके को विकसित, शिक्षित, सिंचित बनायेगी. इसके लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगी.लेस्लीगंज. पीपरा खुर्द के पंचायत समिति के सदस्य पद की उम्मीदवार चंचला तिवारी ने कहा कि पीपरा खुर्द में विकास की गति तेज करने के साथ-साथ लेस्लीगंज प्रखंड मुख्यालय को मॉडल प्रखंड मुख्यालय बनाना उनका लक्ष्य है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी. जनआशा, आकांक्षा की कसौटी पर वह खरा उतरेंगी. उन्होंने लोगों से शतरंज छाप पर मुहर लगाने की अपील की.लेस्लीगंज. लेस्लीगंज पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रेखा देवी ने प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के रूख से यह स्पष्ट है कि पुन: उन्हें आशीर्वाद देने का मन बना लिया है. वह चुनाव जीतने के बाद लेस्लीगंज पंचायत को पूरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल बनाने का काम करेंगी.
BREAKING NEWS
प्रचार के अंतिम दिन सभी ने लगाया जोर
प्रचार के अंतिम दिन सभी ने लगाया जोर लेस्लीगंज. कोटखास पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोकी. उन्होंने लोगों से टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रूझान से यह स्पष्ट है कि इस बार जनता ने आशीर्वाद देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement