जेपीएससी सिविल सेवा का साक्षात्कार आज सेरांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा के तहत 272 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में चयनित 824 उम्मीदवारों का साक्षात्कार एक दिसंबर 2015 से आरंभ हो रहा है. साक्षात्कार 16 दिसंबर 2015 तक चलेगा. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हतांक निर्धारित किये गये हैं. इसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग एनेक्चर टू के लिए 36.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग एनेक्चर वन के लिए 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित किये गये हैं. साक्षात्कार के लिए न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. एक दिसंबर को रोल नंबर 61320012 से रोल नंबर 61320349 तक के विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जायेंगे. दो दिसंबर 2015 को रोल नंबर 61320351 से रोल नंबर 61320513 तक के विद्यार्थियों का साक्षात्कार होगा. प्रतिदिन लगभग 60 विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जायेंगे. इसके लिए अायोग में तीन बोर्ड का गठन किया गया है. साक्षात्कार के लिए कई आइएएस व आइपीएस सहित अन्य अधिकारियों को बोर्ड में शामिल किया गया है. साक्षात्कार 200 अंकों का होगा.
लेटेस्ट वीडियो
जेपीएससी सिविल सेवा का साक्षात्कार आज से
जेपीएससी सिविल सेवा का साक्षात्कार आज सेरांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा के तहत 272 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में चयनित 824 उम्मीदवारों का साक्षात्कार एक दिसंबर 2015 से आरंभ हो रहा है. साक्षात्कार 16 दिसंबर 2015 तक चलेगा. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हतांक निर्धारित किये गये हैं. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
