दायित्व पूरा करने में विफल हो गये हैं अभियंता : चंद्रप्रकाशवरीय संवाददाता, रांची जल संसाधन सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने काम की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने लक्ष्य से पीछे रहनेवाले अभियंताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी है. निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंताओं के खिलाई कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रमों व अन्य योजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने के जिम्मेदार विभिन्न प्रमंडलों में कार्यरत अभियंता हैं. चालू वित्तीय वर्ष की योजनाओं का क्रियान्वयन भी संदेह के घेरे में है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत वितरण, शीर्ष कार्य, हटिया, लोहरदगा, गुमला, आदित्यपुर, पाकुड़, गोड्डा, मधुपुर, मेदिनीनगर, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, झुमरीतिलैया, चतरा, गिरिडीह-1, गिरिडीह-2 एवं तेनुघाट प्रमंडल में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप नहीं है. उन्होंने अन्य प्रमंडलों में भी कार्य की स्थिति पर असंतोष जताया. कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रमंडलों में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता अपने दायित्व पूरे करने में विफल हो गये हैं. उन अभियंताओं के कारण विभाग की छवि खराब हो रही है. श्री चौधरी ने कहा कि जिन प्रमंडलों में 50 फीसदी काम हो चुका है, वहां के अभियंताओं को दिसंबर तक की मोहलत दी जा रही है. अगर, अभियंताओं ने काम की रफ्तार बढ़ाते हुये समय पर काम पूरा नहीं किया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 25 प्रतिशत या इससे कम काम होनेवाले प्रमंडलों में पदस्थापित अभियंताओं पर उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
BREAKING NEWS
दायत्वि पूरा करने में विफल हो गये हैं अभियंता : चंद्रप्रकाश
दायित्व पूरा करने में विफल हो गये हैं अभियंता : चंद्रप्रकाशवरीय संवाददाता, रांची जल संसाधन सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने काम की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने लक्ष्य से पीछे रहनेवाले अभियंताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी है. निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंताओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement