मेदिनीनगर : सोमवार को हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब खां ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में पसरी गंदगी को देख कर नाराजगी जतायी. कहा कि यात्रियों से सुविधा शुल्क लिया जाता है. ऐसे में यदि यात्रियों की सुविधा का ख्याल नहीं रखा जायेगा, तो काम कैसे चलेगा.
शौचालय गंदगी से भरा हुआ है. प्लेटफार्म पर जो पानी टंकी बनी है, उसके आसपास गंदगी है. इसका पानी पीने से तो लोग बीमार हो जायेंगे. इसलिए सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. निरीक्षण के दौरान ही यात्रियों ने उनके समक्ष कहा कि तीन नंबर प्लेटफार्म से यात्री एक नंबर प्लेटफार्म पर लाइन पार करके आ रहे हैं, यह स्थिति खुद मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने भी देखी.
उन्होंने कहा कि जब मेरे सामने ऐसा हो रहा है, तो बाद में क्या होता होगा? इसमें सुधार लाने की जरूरत है. ऐसे काम नहीं चलेगा. वाणिज्य प्रबंधक के समक्ष रेलवे कुली ने भी समस्या रखने का प्रयास किया, पर वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए. इसे लेकर कुली में रोष देखा गया. इसके अलावा वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके लाल, टीआइ एके सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक जीपी हासंदा, विकास कुमार, बीपी अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.