छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सिलेबस में बदलाव जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के एक पेपर होंगेजेपीएससी मुख्य परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर ही होगीमुख्य संवाददाता, रांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के सिलेबस में बदलाव किया गया है, लेकिन मुख्य परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर ही होगी. छह पेपर कुल 900 अंकों का व सौ अंक पर्सनालिटी टेस्ट का होगा. कार्मिक ने आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि जेपीएससी द्वारा आयोजित आगे की सभी सिविल सेवा परीक्षा इसी सिलेबस के आधार पर होगी. इसके अनुसार पेपर वन में 50 अंकों की जेनरल हिंदी व 50 अंकों की जेनरल इंगलिश की परीक्षा होगी. पेपर टू में अब झारखंड के नौ जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाएं (हो, खड़िया, खोरठा, कुड़ुख, मुंडारी, नागपुरी, पंचपरगनिया, संताली, कुरमाली) शामिल हैं. इनके अलावा भाषा में बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी, अोड़िया, संस्कृत व उर्दू भी शामिल हैं. यह पेपर सौ अंकों का है. पेपर तीन सोशल साइंस, पेपर चार इंडियन कंस्टीट्यूशन एंड पॉलिटिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड गुड गवर्नेंस, पेपर पांच इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन एंड सस्टेनबल डेवलपमेंट, पेपर छह में जेनरल साइंस, इनवायरमेंट एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट विषय शामिल हैं. सभी पेपर तीन-तीन घंटे के होंगे. पेपर वन व टू सौ-सौ अंकों के जबकि अन्य पेपर 200-200 अंकों के होंगे. आयोग ने छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए सिलबेस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
BREAKING NEWS
छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सिलेबस में बदलाव
छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सिलेबस में बदलाव जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के एक पेपर होंगेजेपीएससी मुख्य परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर ही होगीमुख्य संवाददाता, रांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के सिलेबस में बदलाव किया गया है, लेकिन मुख्य परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement