11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील में वस्फिोट, 17 घायल

टाटा स्टील में विस्फोट, 17 घायल (ऋषि 4, 5 13,11, 15)- घायलों में अधिकांश ठेका मजदूर- चार स्थायी कर्मचारी भी घायल- मुख्यमंत्री ने ली जानकारी, दिये जांच के आदेश- घटना की जांच के लिए टीम गठितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित कोक प्लांट में सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक तेज विस्फोट […]

टाटा स्टील में विस्फोट, 17 घायल (ऋषि 4, 5 13,11, 15)- घायलों में अधिकांश ठेका मजदूर- चार स्थायी कर्मचारी भी घायल- मुख्यमंत्री ने ली जानकारी, दिये जांच के आदेश- घटना की जांच के लिए टीम गठितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित कोक प्लांट में सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक तेज विस्फोट हुआ. घटना में 17 मजदूर घायल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर श्रमिकों का टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के विभिन्न वार्ड में इलाज चल रहा है. घायलों में अधिकांश ठेका मजदूर हैं. वहीं चार स्थायी कर्मचारी भी हैं. घायलों में कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. बताया जाता है कि विस्फोट शट डाउन लिये गये सेक्शन अमोनिया स्क्रबर में हुआ.मुख्यमंत्री पहुंचे टीएमएचदूसरी ओर घायलों का हालचाल जानने मुख्यमंत्री रघुवर दास टीएमएच पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना और घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिया है. जबकि टाटा स्टील ने आंतरिक तौर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.अमोनिया स्क्रबर में क्लिनिंग का काम चल रहा थाघायलों के मुताबिक, घटना सुबह साढ़े दस बजे की है. टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित अमोनिया स्क्रबर सेक्शन में ठेका कंपनी एसजीबी के करीब 17 कर्मचारी काम कर रहे थे. वहां क्लिनिंग काम करना था. सभी गैस निकालने के बाद उसे फिर से चलाने के लायक बनाया जाना था. इसके लिए मचान के रूप में भाड़ा बांधा जा रहा था. दो कर्मचारी अनिल कुमार और राजेश दास ऊपर काम कर रहे थे. वहीं अन्य नीचे में भाड़े को मजबूती देने का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज विस्फोट हुआ और ईंट का बनाया जा रहा भाड़ा नीचे गिर गया. वहीं कर्मचारी भी ऊपर से नीचे गिर गये. चूंकि, भाड़ा बंधा हुआ था और सेफ्टी बेल्ट था. इस कारण वे लोग वहीं फंस गये. विस्फोट होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. राहत के लिए दौड़े कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस से टीएमएच भेजा. घायलों में कुछ एलएंडटी व अन्य ठेका कंपनियों के कर्मचारी हैं. 12 लोगों को टीएमएच में भरती किया गया, जबकि पांच लोगों को प्रारंभिक इलाज के बाद इमरजेंसी से ही छोड़ दिया गया.नरेंद्रन समेत कई पदाधिकारी पहुंचेघटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत कई पदाधिकारी पहुंचे. इन लोगों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. वहीं हादसे के घायलों का बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम लगी हुई है.सारे लोग सुरक्षित हैं : टाटा स्टीलटाटा स्टील के प्रवक्ता अमरेश सिन्हा ने फोन पर (अब तक लिखित बयान नहीं आया है) कंपनी का पक्ष रखते हुए बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे घटना हुई. कोक प्लांट के अमोनिया स्क्रबर में काम करने के दौरान हादसा हुआ है. इसमें काम कर रहे श्रमिकों को हल्की चोट आयी है. वे लोग सुरक्षित हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel