25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल सकती है इलाके की तसवीर : ज्योतिरश्विर

बदल सकती है इलाके की तसवीर : ज्योतिरिश्वर फोटो-15 डालपीएच-7कैप्सन-ज्योतिरिश्वर सिंहप्रतिनिधि, हैदरनगर(पलामू). भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने हैदरनगर जिला परिषद के उम्मीदवार सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह के पक्ष में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था मजबूत हो, तो इलाके की तकदीर व तसवीर […]

बदल सकती है इलाके की तसवीर : ज्योतिरिश्वर फोटो-15 डालपीएच-7कैप्सन-ज्योतिरिश्वर सिंहप्रतिनिधि, हैदरनगर(पलामू). भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने हैदरनगर जिला परिषद के उम्मीदवार सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह के पक्ष में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था मजबूत हो, तो इलाके की तकदीर व तसवीर बदली जा सकती है. देश के कई प्रांतों में जहां यह व्यवस्था मजबूती के साथ कार्य किया, वहीं की तसवीर बदली. इस तरह का माहौल कायम हो, इसलिए यह जरूरी है कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी के चयन में आमलोग उसकी योग्यता और पृष्ठभूमि का ध्यान रखें. इस कसौटी पर हैदरनगर जिला परिषद के उम्मीदवार सत्या सिंह खरे उतरते हैं. सेवा के लक्ष्य को लेकर वे राजनीति में आये हैं. इलाके को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जायेगा. अभी की परिस्थिति भी अनुकूल है. राज्य में भाजपा की सरकार है. यहां की जो भी जरूरतें हैं, जो सरकार स्तर से दूर किये जा सकते हैं, उसके लिए भी प्रयास होगा. उन्होंने लोगों से सीटी छाप पर मुहर लगाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें