25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जायंट्स ग्रुप ने की छठ घाट की सफाई

जायंट्स ग्रुप ने की छठ घाट की सफाईछठ घाट की सफाई को ले नगर परिषद बनी रही मूक दर्शकफोटो कैप्सन : छठ घाट का निरीक्षण करते युवा भाजपा नेता, बिश्रामपुर जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि विश्रामपुर, पलामू विश्रामपुर स्थित किसी भी छठ घाट की सफाई नगर परिषद की ओर से नहीं की गयी. […]

जायंट्स ग्रुप ने की छठ घाट की सफाईछठ घाट की सफाई को ले नगर परिषद बनी रही मूक दर्शकफोटो कैप्सन : छठ घाट का निरीक्षण करते युवा भाजपा नेता, बिश्रामपुर जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि विश्रामपुर, पलामू विश्रामपुर स्थित किसी भी छठ घाट की सफाई नगर परिषद की ओर से नहीं की गयी. महान आस्था का पर्व छठ पूजा को ले विश्रामपुर जायंट्स ग्रुप की ओर से सभी छठ घाटों की सफाई की गयी. जायंट्स ग्रुप की ओर से विश्रामपुर के भेल्वा नाला स्थित शिव घाट की पूरी सफाई की. इसकी जानकारी देते हुए ग्रुप के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घाट पर सभी प्रकार की व्यवस्था की ग्रुप की ओर से की जायेगी. भाजपा नेता ईश्वर सागर ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही व्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसे ले अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. मौके पर अवधेश सोनी, बिजय गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, संजय प्रसाद, बिजय पांडेय अरुण गुप्ता आदि लोग भाामिल थे. बाक्स : नगर परिषद की ओर से छठ घाटों की कोई सफाई नहीं की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से कोई भी सार्थक पहल नहीं की गयी. केवल विकास के नाम पर लूट में जुटे है. वहीं ग्रूप के लोगों ने बताया कि नगर परिषद से सफाई का आग्रह भी किया गया था. लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं की गयी. बाक्स : अपनी ओर से सभी छठ घाटों की सफाई के लिए कार्य किया गया। ओर आगे भी जितना होगा प्रयास किया जाएगा। विश्रामपुर कार्यपालक पदाधिकारी अरूण भारती की ओर से किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत पलामू उपायुक्त सहित नगर विकास विभाग के सभी अधिकारियों से की जा चुकी है. हलीमा बीबी, अध्यक्षा नगर परिशद, बिश्रामपुर, पलामू ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें