पंचायत चुनाव में दो चरणों के लिए एक लाख नामांकनवरीय संवाददाता, रांची झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले दो चरणों के लिये किये गये नामांकन की संख्या लगभग एक लाख हो गयी है. पहले चरण में राज्य के सभी 24 जिलों में चुनाव होने हैं, जबकि दूसरे चरण में लोहरदगा को छोड़ कर शेष 23 जिलों में चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग को मिले आंकड़ों के अनुसार, पहले दो चरणों के लिये अब तक कुल 99,409 नामांकन भरे गये हैं. पहले चरण में 15522 वार्ड सदस्य, 1243 मुखिया, 1522 पंचायत समिति सदस्य और 155 जिला परिषद सदस्य के पद के लिए चुनाव होना है. इस चरण में कुल 48,963 नामांकन दाखिल किये गये हैं. इनमें वार्ड सदस्य के लिए 30288, मुखिया के लिए 9274, पंचायत समिति सदस्य के लिए 7628 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1773 नामांकन शामिल हैं. इसी तरह दूसरे चरण में 15,419 वार्ड सदस्य, 1,269 मुखिया, 1,536 पंचायत समिति सदस्य और 156 जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव कराये जा रहे हैं. दूसरे चरण में कुल 50446 नामांकन दाखिल किये गये हैं. वार्ड सदस्य के लिए 31,169, मुखिया के लिए 9,820, पंचायत समिति सदस्य के लिए 7,701 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1,756 नामांकन किये गये हैं. इधर, तीसरे चरण के चुनाव के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. स्क्रूटनी के बाद आयोग तीसरे चरण के चुनाव के लिये नामांकन सूची जारी करेगा.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में दो चरणों के लिए एक लाख नामांकन
पंचायत चुनाव में दो चरणों के लिए एक लाख नामांकनवरीय संवाददाता, रांची झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले दो चरणों के लिये किये गये नामांकन की संख्या लगभग एक लाख हो गयी है. पहले चरण में राज्य के सभी 24 जिलों में चुनाव होने हैं, जबकि दूसरे चरण में लोहरदगा को छोड़ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement