किसानों से धान खरीद 15 दिसंबर सेतसवीर है…किसानों को 300 रु बोनस पर भी विचार31 मार्च तक खरीदा जायेगा धानवरीय संवाददाता, रांचीसरकार 15 दिसंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीद करेगी. केंद्र से निर्धारित समर्थन मूल्य 1410 रु प्रति क्विंटल पर यह खरीद 31 मार्च 2016 तक चलेगी. किसानों को करीब 300 रु बोनस देने पर भी विचार किया जा रहा है. यह निर्णय सोमवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. निर्णय के अनुसार, तीन प्रमंडलों पलामू, कोल्हान तथा दक्षिण छोटानागपुर के 13 जिलों में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) किसानों से सीधे धान खरीदेगा. वहीं हजारीबाग तथा संताल परगना प्रमंडल के 13 जिलों में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के माध्यम से धान की खरीद होगी. इन दोनों प्रमंडलों में 23 व 24 नवंबर को बैठक होगी. हजारीबाग व दुमका में होने वाली इस बैठक में चिह्नित पैक्स के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. हर प्रखंड से एक पैक्स को चुना गया है. सरकार धान खरीद के लिए हर पैक्स को दो करोड़ रुपये एडवांस देगी. तय किया गया है कि किसानों के खाते में धान की कीमत 72 घंटे के अंदर दे दी जाये. बैठक में सहकारिता सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, खाद्य सचिव विनय चौबे, विशेष सचिव रविरंजन, निबंधक सहयोग समितियां मुकेश वर्मा, एसएफसी के प्रबंध निदेशक बालेश्वर सिंह तथा एफसीआइ के महाप्रबंधक पी मुथुमारन उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
किसानों से धान खरीद 15 दिसंबर से
किसानों से धान खरीद 15 दिसंबर सेतसवीर है…किसानों को 300 रु बोनस पर भी विचार31 मार्च तक खरीदा जायेगा धानवरीय संवाददाता, रांचीसरकार 15 दिसंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीद करेगी. केंद्र से निर्धारित समर्थन मूल्य 1410 रु प्रति क्विंटल पर यह खरीद 31 मार्च 2016 तक चलेगी. किसानों को करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement