पाटन. थाना क्षेत्र के कांकेकला के महेंद्र पांडेय के खलिहान में आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे करीब 600 धान का बोझा जल कर खाक हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है. बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर के बिजली के खंभे से टकराने से 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया. जिससे खलिहान में आग लग गयी. इस घटना से भुक्तभोगी परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. अगजनी से पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि महंगे दामों पर खाद-बीज व काफी मेहनत कर धान फसल को तैयार किया था. मवेशी का चारा भी नष्ट हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

