Advertisement
78 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया
पाटन(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत नामांकन के अंतिम दिन पाटन प्रखंड में मुखिया पद के लिए 21 व वार्ड सदस्य पद के लिए 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मुखिया व वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र लिया. […]
पाटन(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत नामांकन के अंतिम दिन पाटन प्रखंड में मुखिया पद के लिए 21 व वार्ड सदस्य पद के लिए 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मुखिया व वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र लिया.
मुखिया पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, उनमें हिसराबरवाडीह के गीता देवी, अंजु देवी, किशुनपुर के रूमी देवी, रूदीडीह के सोहन प्रसाद गुप्ता, अनवर हुसैन, राजहरा पंचायत से अनिता देवी, राजमुनर देवी, कांके कला पंचायत से झुबली देवी, शोले पंचायत से ललन भुइंया, बाबूलाल राम,सुनील पासवान, सगुना पंचायत से सुरेंद्र सिंह, जीतेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह, सतौआ के रिंकी देवी, जंघासी पंचायत से मीना देवी, सिरमा के माया देवी, नौडीहा पंचायत से गीता सिंह , केल्हार पंचायत से उषा देवी, उताकी पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रतिमा देवी ने परचा दाखिल किया, जबकि मुखिया प्रतिमा देवी के पति इंदल कुमार महतो ने भी बुधवार को परचा दाखिल किया था. नामांकन के अंतिम दिन मुखिया के दो व वार्ड सदस्य के 20 नामांकन पत्र की बिक्री हुई. नामांकन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के अलावे दंडाधिकारी रविपत मांझी, एआरओ पंचन कुमार रविदास, जीतेंद्र कुमार मिश्रा, रंजय कुमार सिंह, माणिक सिंह, जनार्दन सिंह, विश्वनाथ राम, लक्ष्मण राम, शशि कुमार, अशरफी राम, रणविजय ठाकुर, ललन राम सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों ने सक्रियता दिखायी. पाटन थाना प्रभारी संतोष कुमार व नावाजयपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने दलबल के साथ नामांकन स्थल पर सक्रिय रहे. साथ ही अवर निरीक्षक केएन मुंडा, सअनि परमानंद महतो ने भी सक्रिय दिखायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement