गुमला में लेवी लेने आये उग्रवादी काे पीटाग्रामीणाें ने किया पुलिस के हवाले- पीएलएफआइ का है भंडरिया निवासी प्रदीप गोप – टैसेरा में क्रशर मालिक से एक लाख वसूलने आया था- लोगों ने घेर कर एक उग्रवादी को पकड़ा, दूसरा भागा4 गुम 13 में पुलिस गिरफ्त में उग्रवादीप्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना क्षेत्र के टैसेरा गांव में क्रशर मालिक से एक लाख रुपये लेवी वसूलने पहुंचे पीएलएफआइ उग्रवादी भंडरिया निवासी प्रदीप गोप को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. एक अन्य उग्रवादी ठुम्पा उरांव भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने उस पर पीछे से पत्थर बरसायी. वह बाइक से गिर गया. पर भाग निकला. इधर, पुलिस काे साैंपे गये उग्रवादी प्रदीप का गुमला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.शंकर प्रधान ने मांगी थी लेवीजानकारी के अनुसार, क्रशर मालिक से पीएलएफआइ के शंकर प्रधान ने एक लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. क्रशर मालिक ने बुधवार को लेवी देने की बात कह कर उग्रवादियों को टैसेरा के पास बुलाया था. शंकर प्रधान खुद न आकर अपने दो सदस्याें को पैसा वसूलने भेजा था. इधर, टैसेरा गांव के लोगों को जैसे ही पता चला, ग्रामीण गोलबंद हो गये. उग्रवादियों को घेर लिया.
BREAKING NEWS
गुमला में लेवी लेने आये उग्रवादी को पीटा
गुमला में लेवी लेने आये उग्रवादी काे पीटाग्रामीणाें ने किया पुलिस के हवाले- पीएलएफआइ का है भंडरिया निवासी प्रदीप गोप – टैसेरा में क्रशर मालिक से एक लाख वसूलने आया था- लोगों ने घेर कर एक उग्रवादी को पकड़ा, दूसरा भागा4 गुम 13 में पुलिस गिरफ्त में उग्रवादीप्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना क्षेत्र के टैसेरा गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement