47 अभियंताअों की पोस्टिंगभवन विभागप्रमुख संवाददातारांची : भवन निर्माण विभाग ने 47 अभियंताअों की पोस्टिंग की है. इनमें से 25 कार्यपालक व 23 सहायक अभियंता हैं. इनकी सेवा पथ निर्माण विभाग ने भवन विभाग को सौंपी थी. तब से ये पदस्थापन के इंतजार में थे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अजय कुमार गुप्ता को रांची भवन वन का कार्यपालक अभियंता बनाया गया है. इसके प्रभार में प्रदीप कुमार सिंह थे, वहीं प्रदीप कुमार सिंह व राजीव लोचन को अपने- अपने पदस्थापन स्थान क्रमश: विशेष प्रमंडल व रांची भवन टू में ही छोड़ दिया गया है. इन्हें स्थायी कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति मिली है, इसलिए नये सिरे से पदस्थापना की गयी. 25 कार्यपालक अभियंतानाम कहां गये अजय कुमार गुप्ता ® इइ भवन प्रमंडल रांची वन राजीव लोचन ®इइ भवन प्रमंडल दो रांची प्रदीप कुमार सिंह®इइ विशेष कार्य प्रमंडल रांची पंकज कुमार® इइ भवन प्रमंडल जमशेदपुर बिहारी लाल मुंडा® भवन प्रमंडल दुमका रामेश्वर कर्मकार ® तकनीक सेवा,दुमका राजकुमार राणा® चाइबासा भवन एन.प्रकाश सिंह ® डालटेनगंज वन मणीभूषण तिवारी® भवन धनबाद विजयन कुजूर ® हजारीबाग, भवन संजय मिश्र ® तकनीक भवन अंचल रांची दिनेश टोपनो ® लातेहार भवन हरिशचंद्र चाकी दिग्गी ® इइ गिरिडीह सुशील कुमार हांसदा® भवन खूंटी मनोज कुमार महली® भवन सरायकेला राजेंद्र प्रसाद मंडल ® भवन प्र.गोड्डा ध्रुव प्रसाद टीएस ® निदेशक अनुश्रवण रांची शिवदयाल सक्सेना® सिमडेगा भवन प्रमंडल सुरेंद्र प्रसाद सिंह टीएस ®एसइ निरूपण कार्यालय रांची नागेंद्र नाथ देवनाथ® भवन प्रमंडल साहेबगंज ललन कुमार ठाकुर® भवन,गुमला राज किशोर ठाकुर® बोकारो प्रकाश नारायण सिंह® रामगढ़ सुरेंद्र प्रसाद मंडल® पाकुड़ रविचंद्र झा® योजना अन्वेषण मुख्यालय रांची 23 सहायक अभियंता नाम कहां गये राधामोहन ®एइ साहेबगंज ओम प्रकाश विश्वकर्मा® भवन चाइबासा शिवचंद्र प्रसाद ® निदेशक, अनुश्रवण कार्यालय में एइ शिवनारायण झा® अवर प्रमंडल रामगढ़ हीरामन महतो ®अवर प्रमंडल रामगढ़ वैद्यनाथन दास ®अवर प्रमंडल गिरिडीह सचिंद्र महथा ®जामताड़ा सुबोध कुमार झा® हजारीबाग जितेंद्र प्रसाद ®धनबाद अरविंद कुमार ®विशेष प्रमंडल रांची विरेंद्र कुमार ®चक्रधरपुर जतरू टोपनो ®डालटेनगंज शिवशंकर प्रसाद® अवर प्रमंडल गुमा अरूण कुमार सिंह ®दुमका अखिलेश्वर प्रसाद ®साहेबगंज प्रमोद कुमार सिंह® पाकुड़ सपन कुमार भंडारी® हजारीबाग अशोक कुमार® सिंदरी सावना उरांव ®चतरा अखिलेश कुमार® अवर प्रमंडल घाटशिला रामनरेश रमण ® गुमला रामनरेश राम ®गिरिडीह शंकर पंडित®देवघर
BREAKING NEWS
47 अभियंताओं की पोस्टिंग
47 अभियंताअों की पोस्टिंगभवन विभागप्रमुख संवाददातारांची : भवन निर्माण विभाग ने 47 अभियंताअों की पोस्टिंग की है. इनमें से 25 कार्यपालक व 23 सहायक अभियंता हैं. इनकी सेवा पथ निर्माण विभाग ने भवन विभाग को सौंपी थी. तब से ये पदस्थापन के इंतजार में थे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अजय कुमार गुप्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement