35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप 18 चांद 9 : शव के पास बिलखते परिजन. 18 चांद 10 : थाने में लड़की पक्ष के लोग. मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीपति, भैसुर, सास, श्वसुर समेत पांच पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगायाचंदवा. प्रखंड के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत हेसालौंग में दहेज के […]

विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप 18 चांद 9 : शव के पास बिलखते परिजन. 18 चांद 10 : थाने में लड़की पक्ष के लोग. मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीपति, भैसुर, सास, श्वसुर समेत पांच पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगायाचंदवा. प्रखंड के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत हेसालौंग में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की दोपहर बाद मृतका बसंती देवी (20 वर्ष ) का शव चंदवा थाना लाया गया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सोमवार को सदर अस्पताल भेजा जायेगा. इस संबंध में मृतका के पिता गुलाबी यादव (पिंडारकोम, बालूमाथ) ने चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने मृतका के पति रामनंदन यादव, श्वसुर झरी यादव, सास, भैसुर लक्ष्मण यादव व विशुन यादव पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. शव के साथ दर्जनों लोग थाना पहुंचे. न्याय की गुहार लगायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसी वर्ष मई में हुई थी शादीगुलाबी यादव की बेटी बसंती देवी की शादी इसी वर्ष 27 मई को हेसालौंल निवासी झरी यादव के पुत्र राम नंदन यादव के साथ हुई थी. गुलाबी यादव ने बताया कि उन्होंने शादी में क्षमता के मुताबिक दान-दहेज दिया. लेकिन शादी के बाद दामाद व उसके परिजनों द्वारा दो गाय व बाइक की मांग बार-बार की जा रही थी. नहीं देने पर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने आरोप लगाया कि 17 अक्तूबर को दामाद व परिजनों ने मिल कर बसंती की हत्या कर दी. दुर्घटना की नीयत से शव को कुएं में डाल दिया. गुलाबी यादव ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा बेटी की मौत की सूचना भी नहीं दी गयी. गांव वालों ने इसकी सूचना दी. पानी भरने के क्रम में कुएं में गिरीवहीं आरोपी राम नंदन यादव व उसके बड़े भाई लक्ष्मण यादव ने कहा कि बसंती शनिवार की दोपहर कुएं से पानी भर रही थी. इसी क्रम में कुएं में गिर पड़ी. काफी प्रयास के बाद भी उसे बचा नहीं पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें