35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू की महिला कबड्डी टीम बनी स्टेट चैंपियन

पलामू की महिला कबड्डी टीम बनी स्टेट चैंपियन मेदिनीनगर. पूर्वी सिंहभूम कबडी एसोसिएशन ने जमशेदपुर के सोनारी में 10 वीं झारखंड राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया था. 9-11 अक्तूबर तक इसका आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में पलामू जिला की महिला टीम ने फाइनल में जमशेदपुर को हराकर स्टेट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा […]

पलामू की महिला कबड्डी टीम बनी स्टेट चैंपियन मेदिनीनगर. पूर्वी सिंहभूम कबडी एसोसिएशन ने जमशेदपुर के सोनारी में 10 वीं झारखंड राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया था. 9-11 अक्तूबर तक इसका आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में पलामू जिला की महिला टीम ने फाइनल में जमशेदपुर को हराकर स्टेट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमा लिया. सेमीफाइनल में पलामू ने बोकारो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. पलामू महिला कबड्डी टीम की कप्तान शोभा कुमारी को ऑलराउंडर का पुरस्कार मिला, वहीं उप कप्तान रूबी कुमारी को बेस्ट कैचर का पुरस्कार दिया गया. निधि उपाध्याय,अर्चना,स्नेहलता, ललिता, राधा, लक्ष्मी, समा परवीन,गंगा, पुष्पम, सुमन ने बेहतर प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग में पलामू की टीम ने बोकारो, लोहरदगा, गिरीडीह को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पूर्वी सिहंभूम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया. सेमीफाइनल में पलामू की टीम बोकारो से हार गयी. इस तरह उसे तीसरा पुरस्कार मिला. पलामू के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर एसोसिएशन के संरक्षक ज्ञानचंद पांडेय, डीइओ रतन कुमार महावर, सार्जेंट मेजर समीर कुमार, सार्जेंट अजीत चौबे, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव संदीप भगत,बलराम साहु, हरिओम जायसवाल, राजेश सिन्हा,राजवंश सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण तिवारी आदि ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें