10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता के लिए पांच वद्यिालय का चयन

प्रतियोगिता के लिए पांच विद्यालय का चयन फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव संपन्न हुआ. बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में उत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. बेहतर […]

प्रतियोगिता के लिए पांच विद्यालय का चयन फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव संपन्न हुआ. बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में उत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कला उत्सव में जिन विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया, वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये. बेहतर करने के लिए प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. निणार्यक मंडली में एसएम नैयर जमाल, शिवकुमार चौधरी, सैकत चट्टोपध्याय, अश्फाक अहमद, मुनमुन चक्रवर्ती, तमन्ना मल्लिक, संजीव सिंह, दिनेश कुमार शामिल थे. कला उत्सव के संगीत प्रतियोगिता में श्री सदगुरु प्रताप हरी +2 उवि चैनपुर को प्रथम, रामधनी साहु बालिका परियोजना उवि लेस्लीगंज को द्वितीय, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लालगढ़ को तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लेस्लीगंज को प्रथम, राजकीयकृत उवि लालगढ़ को द्वितीय, उत्क्रमित उवि चियांकी को तृतीय, नाटय कला में बीसीसी मिशन बालिका उवि को प्रथम, श्रीसदगुरु प्रताप हरी उच्च विद्यालय चैनपुर को द्वितीय, राजकीय बालिका उवि डालटनगंज को तृतीय, चित्रकला में बीसीसी मिशन हाई स्कूल को प्रथम, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लालगढ़ को द्वितीयी, बीसीसी मिशन हाई स्कूल को तृतीय, मूर्ति कला में श्री सदगुरु प्रताप हरी +2 उच्च विद्यालय चैनपुर को प्रथम, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय डालटनगंज को द्वितीय स्थान मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें