35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवाओं व उपकरणों के टेंडर 20 अक्तूबर तक निकालें

दवाअों व उपकरणों के टेंडर 20 अक्तूबर तक निकालेंस्वास्थ्य सचिव ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, रांची. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने निर्देश दिया है कि दवाअों व उपकरणों की खरीद सहित सभी बड़े विभागीय टेंडर 20 अक्तूबर तक निकाले जायें. करीब 100 करोड़ रुपये की दवाअों की खरीद होनी है. वहीं मेडिकल उपकरणों क लिए […]

दवाअों व उपकरणों के टेंडर 20 अक्तूबर तक निकालेंस्वास्थ्य सचिव ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, रांची. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने निर्देश दिया है कि दवाअों व उपकरणों की खरीद सहित सभी बड़े विभागीय टेंडर 20 अक्तूबर तक निकाले जायें. करीब 100 करोड़ रुपये की दवाअों की खरीद होनी है. वहीं मेडिकल उपकरणों क लिए करीब 45 करोड़ तथा फर्नीचर व अन्य सामान के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का बजट है. यह खरीद विभाग के प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन तथा एनअारएचएम के जरिये होनी है. एनआरएचएम मुख्यालय ने कुल 63 दवाअों का टेंडर निकाला है. वहीं करीब डेढ़ सौ दवाअों का टेंडर निकाला जाना है. टेंडर प्रक्रिया में लगनेवाले लंबे समय के मद्देनजर यह निर्णय हुअा कि पड़ोसी राज्यों के प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन की दर के आधार पर दवाएं क्रय की जाएं. दवाअों की कमी से तात्कालिक रूप से निबटने के लिए मुख्यालय जिलों को दवाअों की दर उपलब्ध करायेगा़ इसके आधार पर सिविल सर्जन अपनी जरूरत के मुताबिक अधिकतम तीन माह के लिए जरूरी दवाअों की खरीद करेंगे. तब तक मुख्यालय वर्ष के शेष माह के लिए दवाअों की खरीद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें