भूत मेला में पुलिस फायरिंग, एक मरापलामू के नाैडीहा में आेझा की गिरफ्तारी पर उग्र हुए लाेग, पुलिस पर किया पथरावछह से अधिक लाेग घायल- करकटा के झरिवा नदी के पास लगा है भूत मेलाइनकी माैत : रफीक अंसारी (सरईडीह)ये हुए घायल : रामलखन पासवान, कइली देवी, शंकर कुमार, छोटू कुमार व अनिल कुमारये जवान चाेटिल : अरविंद तिवारी, जीवन तिवारी, राजीव मोरध्वज, दिलीप रवानी, रविकांत यादव, संजीव सिंह, ताहीद अंसारीकाेटफिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.साकेत कुमार सिंह, डीआइजीफोटो- नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर/छतरपुरनौडीहा थाना क्षेत्र के करकटा के झरिवा नदी के पास बुधवार काे भूत मेला लगानेवाले ओझा की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण उग्र हो गये. पुलिस पर जम कर पथराव किया. पुलिस काे गाेली चलानी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति की माैत हाे गयी. छह से अधिक लाेग घायल हाे गये. मृतक की पहचान रफीक अंसारी (19) के रूप में की गयी है. वह सरईडीह का रहनेवाला था. घायलों में सरईडीह पुलिस पिकेट में पदस्थापित हवलदार रामलखन पासवान सहित छह लोगों को सदरअस्पताल लाया गया है. मेला स्थल पर देर शाम तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. पुलिस कर रही है कैंपघटना बुधवार की दोपहर की है. पुलिस ओझा नरेश सिंह को गिरफ्तार कर नौडीहा लाैट रही थी. इसी दौरान मेला में जमे लोगों को जानकारी मिली, ताे लाेग पुलिस को लक्ष्य कर पथराव करने लगे. आरोप है कि भीड़ में से किसी ने फायरिंग भी की. बचाव में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. सतारूढ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर सरईडीह पहुंचे थे. उन्हें भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. छतरपुर एसडीओ अमरेंद्र सिन्हा, डीएसपी संजय कुमार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. गिरफ्तारी से माहाैल बिगड़ाजानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन से नौडीहा के काराकाट गांव की झरीवा नदी के पास भूत मेला शुरू हुआ था. इसमें झारखंड के अलावा आसपास के लोग भी आते हैं. सुबह चार बजे से ही भीड़ जुट जाती है. भूत-प्रेत भगाने के लिए महिलाओं को यातना दी जाती है. बताया गया कि, आज दोपहर नौडीहा थाना प्रभारी दयानंद साह दल-बल के साथ मेला स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ओझा नरेश सिंह काे गिरफ्तारी कर लिया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. भीड़ ने गोलबंद होकर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि भीड़ से किसी ने फायरिंग भी की. ऐसे में आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी गोली चलायी. फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गयी. हवलदार रामलखन पासवान, पाटन थाना क्षेत्र के बुढीबुका की कइली देवी, हरनी नौडीहा के शंकर कुमार, 10 साल का छोटू कुमार व अनिल कुमार (पैर में गोली लगी) घायल हाे गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ अन्य घायलों का इलाज छतरपुर अस्पताल में भी चल रहा है. ग्रामीणाें ने राेड जाम कियासूचना के मुताबिक, घटना के विरोध में छतरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ग्रामीणों ने एनएच-98 को जाम कर दिया. देर रात तक जाम जारी था. पुलिस का कहना है कि ग्रामीण द्वारा अभी भी फायरिंग की जा रही है. पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है. इस घटना में पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. घायल जवानों में अरविंद तिवारी, जीवन तिवारी, राजीव मोरध्वज, दिलीप रवानी, रविकांत यादव, संजीव सिंह, ताहीद अंसारी शामिल हैं.क्या कहते हैं घायलमिठाई विक्रेता के पैर में गाेली लगीसदर अस्पताल में भरती अनिल कुमार का कहना है कि वह मेला स्थल पर मिठाई बेचता था. बुधवार की दोपहर काफी लोग जमा थे. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और बिना कुछ बताये वहां दुकानदारों के साथ मारपीट करने लगी. समान फेंकने लगी. पता चला कि महात्मा की गिरफ्तारी हो गयी, जिसके द्वारा भूत मेला की शुरुआत की गयी थी. फिर लोग हंगामा करने लगे. पत्थर भी चलने लगे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनायी दी. वह भाग रहा था, इसी दौरान उसके पैर में भी गोली लगी.घटना के बाद रुक-रुक कर हाेती रही फायरिंगजिस इलाके में भूत मेला लगा है, वह नक्सल प्रभावित इलाका है. घटना के बाद पुलिस को आशंका है कि भीड़ में घुसकर नक्सली पुलिस पर हमले की तैयारी कर रहे हैं. उन्हीं लोगों के द्वारा बार-बार फायरिंग की जाती रही. घटना के बाद भी रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. इसलिए पुलिस चौकस होकर कार्य कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद पिकेट को भी ग्रामीणों ने घेरा था.
BREAKING NEWS
भूत मेला में पुलिस फायरिंग, एक मरा
भूत मेला में पुलिस फायरिंग, एक मरापलामू के नाैडीहा में आेझा की गिरफ्तारी पर उग्र हुए लाेग, पुलिस पर किया पथरावछह से अधिक लाेग घायल- करकटा के झरिवा नदी के पास लगा है भूत मेलाइनकी माैत : रफीक अंसारी (सरईडीह)ये हुए घायल : रामलखन पासवान, कइली देवी, शंकर कुमार, छोटू कुमार व अनिल कुमारये जवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement