11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनपीएस में ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

लेस्लीगंज(पलामू) : प्रखंड के पूर्णाडीह गांव के झरनाटोला पर स्थित एनपीएस में ग्रामीणों ने एक अक्तूबर को ताला जड़ दिया. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह का कहना है कि इस स्कूल में पदस्थापित एकमात्र पारा शिक्षक सह सचिव प्रमोद राम हमेशा गायब रहते हैं. प्रतिदिन स्कूल नहीं खुलने से शैक्षणिक व्यवस्था ठप […]

लेस्लीगंज(पलामू) : प्रखंड के पूर्णाडीह गांव के झरनाटोला पर स्थित एनपीएस में ग्रामीणों ने एक अक्तूबर को ताला जड़ दिया. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह का कहना है कि इस स्कूल में पदस्थापित एकमात्र पारा शिक्षक सह सचिव प्रमोद राम हमेशा गायब रहते हैं. प्रतिदिन स्कूल नहीं खुलने से शैक्षणिक व्यवस्था ठप हो गया है, वहीं सरकार के स्तर से मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना के लाभ से बच्चे वंचित हैं.
प्रमोद राम स्कूल में नहीं पढ़ा कर नन बैंकिंग का काम करते हैं. इस संबंध में पूर्व में भी कई बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
श्री सिंह ने बताया कि 28 सितंबर को प्रखंड में समीक्षा बैठक में भी विधायक विदेश सिंह को इसकी जानकारी दी गयी थी. विधायक ने भी बीइइओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर शीघ्र ही ग्रामीण आंदोलन करेंगे. शिकायत करने वालों में जगजीवन राम,अशोक सिंह, अजय सिंह, राहुल सिंह, अरुण सिंह, उदन सिंह, विमलेश सिंह, अशेष सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel