35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…जन्हिें हम भूलना चाहें, वो अक्सर…

अोके…जिन्हें हम भूलना चाहें, वो अक्सर…टाउन हॉल में एक हसीन शाम कार्यक्रम संपन्नफोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू कलाकार एसोसिएशन ने रविवार की शाम टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पलामू डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका उदघाटन किया. डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि पांच वर्ष में पलामू में […]

अोके…जिन्हें हम भूलना चाहें, वो अक्सर…टाउन हॉल में एक हसीन शाम कार्यक्रम संपन्नफोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू कलाकार एसोसिएशन ने रविवार की शाम टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पलामू डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका उदघाटन किया. डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि पांच वर्ष में पलामू में सांस्कृतिक माहौल तैयार हुआ है. पांच वर्ष पहले यदाकदा सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी है. विशिष्ट अतिथि डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि समाज में बेहतर माहौल तैयार हो, इसके लिए इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए. एक हसीन शाम कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. शहर के कलाप्रेमियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम का संचालन संतोष राज ने किया. पलामू के कलाकार अमर सहाय ने गायक मुकेश कुमार के गीत जिन्हें हम भूलना चाहे, वो अक्सर याद आते हैं से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद सतीश्वर पाठक उर्फ पिंकू ने सोनू निगम का खुबसूरत नगमा ठहरे हुए पानी में कंकड़ न मार सांवरे, मन में हलचल की मच जायेगी बावरे प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में युवा समाजसेवी डॉ राहुल अग्रवाल ने धूप में निकला न करो रूप की रानी, गोरा रंग काला न पड़ जाये, मस्त-मस्त आंखों से टपकाओ न मदिरा, कहीं मधुशाला में ताला न पड़ जाये गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शामिल संगीत प्रेमियों ने इसे खूब सराहा. कार्यक्रम में रांची से आये कलाकार कमल कुमार, सुजाता, राजू के अलावा डॉ अनवर नेजाम, डॉ सुशील पांडेय, डॉ संजय तिवारी, सुमित कुमार, राजा सिन्हा, अली रजा, सोमनाथ तिवारी, शौभिक बोराल आदि ने कई गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वाद्ययंत्रों में रंजीत, राजन, बुलबुल, राजा सिन्हा आदि संगत कर रहे थे. इस मौके पर डॉ राहत नेजाम, डॉ श्यामबिहारी महतो, डॉ सुनील कुमार, डॉ अर्चना पांडेय, ऋषि, अलाउदीन शाह चिराग, बॉबी सिंह, विशाल सिंह, सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में संगीतप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें