Advertisement
कारबाइन के साथ टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
हैदरनगर/हुसैनाबाद. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टीपीसी के तीन उग्रवादियों काे कारबाइन व दों राइफलों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं : राजेंद्र उर्फ बादल (पुरनाडीह, चतरा), पंकज उर्फ तूफान (पुरनाडीह, चतरा) व मनोज खरवार विश्रामपुर (पलामू). उग्रवादियों से मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 50 चक्र गाेलियां चली. टीपीसी का दस्ता हैदरनगर […]
हैदरनगर/हुसैनाबाद. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टीपीसी के तीन उग्रवादियों काे कारबाइन व दों राइफलों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं : राजेंद्र उर्फ बादल (पुरनाडीह, चतरा), पंकज उर्फ तूफान (पुरनाडीह, चतरा) व मनोज खरवार विश्रामपुर (पलामू). उग्रवादियों से मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 50 चक्र गाेलियां चली. टीपीसी का दस्ता हैदरनगर थाना क्षेत्र के साेबा गांव में जन अदालत लगा कर भूमि पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई कर रहा था.
पुलिस काे देखते ही फायरिंग : हुसैनाबाद के एसडीपीओ नसरुल्लाह खां ने बताया कि पुलिस को टीपीसी नक्सलियों के सोबा गांव में होने की खबर मिली थी. टीम गठित कर हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व देवरी ओपी पुलिस सोबा गांव पहुंची. पुलिस दल का नेतृत्व वह स्वयं कर रहे थे. पुलिस के वहां पहुंचते ही उग्रवादी पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे. उन्होंने करीब 30 चक्र गोलियां चलायी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 20 चक्र गोली चलायी. पुलिस ने भाग रहे तीन उग्रवादियाें काे पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचा था दस्ता : इधर, ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली जिप सदस्य काे विवादित भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे. जन अदालत लगा कर मामले का निपटारा किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गयी.
बरामद हथियार : यूएस मेगा कारबाइन, दाे राइफलें, 235 कारतूस, तीन मोबाइल चार्जर व तीन बिंडोलिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement