पलामू में आदिम जनजाति परिवारों का व्यापक दस्तावेजीकरण प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले में आदिम जनजाति समुदाय के लिए चलायी जा रही उन्नत दूरस्थ आदिवासी योजना (उदय) के तहत अब तक एक लाख 29 हजार 103 तरह के प्रमाण पत्र तैयार किये गये हैं. इसका उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों का संपूर्ण दस्तावेजीकरण कर उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत उपलब्ध कराना है. अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि इस योजना के माध्यम से आदिम जनजाति परिवार सरकारी लाभ से वंचित न रहें, इसके लिए हर घर तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. दस्तावेजीकरण के तहत आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, आदिम जनजाति पेंशन, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांगता पेंशन जैसी जरूरी सेवाएं उपलब्ध करायी गयी है. उदय योजना के तहत चैनपुर, रामगढ़, छतरपुर, मेदिनीनगर, ऊंटारी रोड, पांडू, पांकी, सतबरवा, नौडिहा बाजार, विश्रामपुर, मनातू, नावाबाजार, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज व पाटन प्रखंड में दस्तावेज तैयार किए गये. जिला प्रशासन हर 15 दिन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी समीक्षा करता है. दूरस्थ व कठिन टोलों में विशेष टीम भेजी गयी, जबकि ब्लॉक स्तरीय टीमें प्रतिदिन प्रगति की जानकारी जुटाती रहीं. अब तक जारी प्रमुख प्रमाण पत्रों में • 17,928 आधार कार्ड • 11,061 मतदाता पहचान पत्र • 13,347 जन्म प्रमाण पत्र • 14,138 जाति प्रमाण पत्र • 16,673 निवास प्रमाण पत्र • 16,475 आयुष्मान कार्ड • 220 मृत्यु प्रमाण पत्र • 66 दिव्यांगता प्रमाण पत्र • 4,393 जॉब कार्ड • 5,017 आदिम जनजाति पेंशन • 4,338 राशन कार्ड • 13,490 बैंक खाता कुल: 1,29,103 दस्तावेज जिले में 5363 आदिम जनजाति परिवार पलामू जिले के 15 प्रखंडों में आदिम जनजाति परिवारों की संख्या 5,363 है. इन परिवारों के कुल 21,938 सदस्य जिले के 139 गांवों में निवास करते हैं. उदय योजना के माध्यम से इन्हें चिन्हित कर आवश्यक दस्तावेज एवं योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

