मेदिनीनगर. बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने रविवार की रात करीब 12 बजे बैरिया सब-स्टेशन में कार्यरत कर्मी प्रमोद कुमार व अशोक कुमार रवि के साथ मारपीट की. सब-स्टेशन में रखे रजिस्टर को फाड़ दिया, कई समान भी तोड़ डाले.
इस संबंध में विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अभियंता रामवृक्ष शर्मा ने बैरिया के नवीन सिंह सहित कई अज्ञात लोगों पर शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. सहायक अभियंता ने बताया कि रात में बिजली कम मिल रही थी, इस कारण रोटेशनवाइज बिजली दी जा रही थी. इसी दौरान रात में लोगों ने आकर कर्मी के साथ मारपीट की. कर्मियों ने उनसे लिखित शिकायत दर्ज कराया था, जिसके आधार पर उन्होंने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है.