मेदिनीनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के जेलहाता चौक स्थित आरडीएस रमाडा होटल में रविवार रात मेदिनीनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी तथा विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विकास सेठी तथा संचालन स्वाति सहाय ने किया. श्री नामधारी ने अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित संगठन के सभी 51 सदस्यों को शपथ दिलायी. उन्होंने बाइलॉज़, संगठनात्मक मूल्यों और नियमों का पालन करते हुए व्यापारिक हितों की रक्षा तथा सामाजिक–व्यवसायिक सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संगठन सकारात्मक कार्यों के माध्यम से व्यापार और समाज के कमजोर वर्गों के लिए बेहतर योगदान दे सकता है. अध्यक्ष विकास सेठी ने कहा कि मेदिनीनगर चेंबर अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है. आनेवाले समय में संगठन का और बेहतर स्वरूप दिखेगा. उन्होंने बताया कि छह माह के भीतर मास्टर प्लान बनाकर उसे धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य होगा. पलामू जिले के सभी विभागों में संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा और प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद है. समारोह में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सत्यजीत गुप्ता, पलामू क्लब के सचिव सुधीर सिंह, लायंस क्लब डालटनगंज के अध्यक्ष रूपेश कुमार, फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता चेतेश मिश्रा, लायंस क्लब के अध्यक्ष गुरबीर सिंह, सचिव प्रियंका आनंद साहू, जेंट्स क्लब की सचिव आकांक्षा जायसवाल, पलामू चेंबर के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, डालटनगंज चेंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त ट्विंकल गुप्ता, विजय प्रसाद, अनूप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, संतोष वर्मा, अनूप कुमार गर्ग, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. आनंद मोहन, डॉ. निशांत, डॉ. विनीत कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण, सिद्धार्थ राघवेंद्र नारायण सिंह, विपिन कुमार वर्मा, रवि कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, आशुतोष कुमार, लाल अमित लाल, रितेश कुमार, नवदीप सिंह, लव कुमार सहित अनेक अतिथि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

