10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान में 50 बाइक जब्त

आमजनों की जीवन रक्षा को लेकर पलामू पुलिस जागरूकता अभियान तेजी से चला रही है. सड़क सुरक्षा के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर पलामू पुलिस आमलोगों को जागरूक कर रही है.वहीं सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करनेवाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

मेदिनीनगर : आमजनों की जीवन रक्षा को लेकर पलामू पुलिस जागरूकता अभियान तेजी से चला रही है. सड़क सुरक्षा के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर पलामू पुलिस आमलोगों को जागरूक कर रही है.वहीं सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करनेवाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के छहमुहान, रेड़मा चौक, बीसफुटा पुल चौक सहित कई चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला. सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने वाहन चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया. यातायात प्रभारी रुद्रानंद सरस ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट व मास्क का जांच किया जा रहा है.

करीब तीन घंटे तक चले वाहन चेकिंग अभियान में 50 दो पहिया वाहन पकड़ा गया. जांच के दौरान वैसे लोगों का दोपहिया वाहन पकड़ कर जुर्माना की कार्रवाई की गयी. जो लोग बगैर हेलमेट व मास्क लगाये वाहन चला रहे थे. परिवहन विभाग के कर्मी पकड़े गये वाहन का चालान काट कर जुर्मना राशि वसूल रहे थे. जांच के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट व मास्क पहनने के महत्व के बारे में भी बताया गया.

हुसैनाबाद : कई बाइक जब्त

हुसैनाबाद : पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑनलाक परिवहन अधिनियम का अनुपालन कराने को लेकर शहर में सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में जेपी चौक, हरिहर चौक, दिनेश सिंह चौक पर बाइक चेकिंग किया गया. इस दौरान दर्जनों बाइक के कागजातों की जांच की गयी.

वहीं बिना हेलमेट व मास्क लगा कर बाइक चला रहे लोगों की बाइक जब्त की गयी. थाना प्रभारी ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार हुसैनाबाद विभिन्न स्थानों व चौक चौराहों पर बाइक चेकिंग को लेकर लोगों में काफी हड़कंप है. वहीं दूसरी ओर कई बाइक चालक हेलमेट व मास्क लेते देखे गये. थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर एएसआइ आरएस सिंह ,बादल मूर्मू व पुलिस के कई जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें