फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू). सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया में कब्रिस्तान के समीप राजदेव मेहता के कुएं से 22 वर्षीय वीरेंद्र कुमार रजक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. वीरेंद्र रविवार से ही लापता था. परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद घर पर ही सोया था. बाद में वह घर से निकल गया. मोबाइल पर संपर्क करने पर एक बार बात हुई, इसके बाद उसके मोबाइल का स्वीच ऑफ हो गया, उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. बुधवार को ग्रामीणों ने कुएं में शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. शव से दुर्गंध आ रही थी. राजदेव मेहता बकोरिया में ही अपने घर के पास दुकान में चाय बेचने का काम करता था. वह स्वर्गीय जानकी बैठा का पुत्र था. ओपी प्रभारी मोहम्मद रूस्तम ने कहा कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. युवक की हत्या हुई है या फिर कोई अन्य कारण, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
….कुएं में मिला युवक का शव
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू). सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया में कब्रिस्तान के समीप राजदेव मेहता के कुएं से 22 वर्षीय वीरेंद्र कुमार रजक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. वीरेंद्र रविवार से ही लापता था. परिजनों ने बताया कि रात में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement