मेदिनीनगर. जिला स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उमा देवी ने की. बैठक में पलामू जिले के विभिन्न परियोजना की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. बैठक में सेविकाओं ने कहा कि वे लोग केंद्र का संचालन सुचारू रूप से कर रहे हैं. मगर प्रशासन ने समय पर पोषाहार की राशि व मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आठ माह से न तो मानदेय का भुगतान हुआ है और न ही पोषाहार की राशि का. उधार पर कब तक पोषाहार का वितरण होगा. एक वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र का किराया का भी भुगतान नहीं हुआ है. बंद पोषाहार पैकेट के उठाव के लिए जो किराया निर्धारित है, वह भी नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में वे लोग परेशान हैं, प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. विवश होकर वे लोग उग्र आंदोलन करने पर उतारू होंगे. बैठक में मालती देवी, विनिता देवी, रामा कुंवर, विनोदा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.