प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया, जिसके आलोक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. आयुक्त के आदेश के बाद स्थानांतरण पदस्थापन संबंधी सूची जारी कर दी गयी है.बीपीओ का नाम—कहां थे—-कहां गयेसन्नी गुप्ता—-हरिहरगंज—नौडीहाबाजारमोतीलाल शर्मा-नौडीहाबाजार–लेस्लीगंजरणधीर कुमार जायसवाल-लेस्लीगंज-तरहसीसोनू कुमार– हरिहरगंज–केतारधर्मेंद्र कुमार–केतार–छतरपुररविशंकर–छतरपुर–नगरउंटारीविष्णु प्रताप मिश्र–नगरउंटारी–हरिहरगंजदीपक कुमार–पाटन–हैदरनगरचंद्रशेखर कुमार–हैदरनगर–पाटननीरज पांडेय–पांडू–विश्रामपुरअनुज विश्वकर्मा–विश्रामपुर–पांडूडिंपल कुमार–बरडीहा–धुरकीविजय कुमार सिंह–धुरकी–मेदिनीनगर सदरनीति सिन्हा–मेदिनीनगर–सतबरवासुनील कुमार–हुसैनाबाद–रमनाविकास कुमार चौधरी–रमना– भंडरियारक्षा सिंह–भंडरिया–गारूमुक्ताबाला एक्का–गारू –गढवामो मुजफर कमाल–संगमा–लातेहारतरशीला टोपो–लातेहार–मनिकाकमला कुमारी उरांव–मनिका-बालूमाथसुखदेव साहू–बरवाडीह-हेरहंजविजय रजक –हेरहंज–बरवाडीह इसके अलावा धुरकी के बीपीओ को संगमा प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
BREAKING NEWS
….कई बीपीओ इधर से उधर
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया, जिसके आलोक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. आयुक्त के आदेश के बाद स्थानांतरण पदस्थापन संबंधी सूची जारी कर दी गयी है.बीपीओ का नाम—कहां थे—-कहां गयेसन्नी गुप्ता—-हरिहरगंज—नौडीहाबाजारमोतीलाल शर्मा-नौडीहाबाजार–लेस्लीगंजरणधीर कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement