हुसैनाबाद (पलामू) : केंद्र व राज्य में हर मोरचा पर भाजपा की सरकार विफल रही है. नरेंद्र मोदी ने आम-अवाम को जो भरोसा दिलायी थी. आज उसकी स्थिति शून्य है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने हुसैनाबाद में कांग्रेस के जिला महा सचिव धनंजय कुमार तिवारी के आवास परिसर में प्रभात खबर के साथ बातचीत में कही.
श्री बलमुचु ने कहा कि भारत की आत्मा कृषि में है और इसके जन सेवक किसानों के साथ बड़बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ उपेक्षित रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी महंगाई पर अंकुश लगाने में शत प्रतिशत विफल रहे हैं. वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार झारखंड वासियों के हित में कुछ भी नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि देश की दशा व दिशा राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस ही बदल सकती है. उन्होंने संगठन मजबूती पर बल देते हुए कहा कि क्षेत्र में धनंजय तिवारी के नेतृत्व में युवा वर्ग संगठित होंगे. मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, जावेद कैसर, जिला महासचिव धनंजय तिवारी, विनोद तिवारी, शहजाद खान, अंबिका सिंह, शंभु सिंह, अवधेश सिंह, तौहिद आलम समेत कई लोग मौजूद थे.