सतबरवा (पलामू) : रांची मार्ग पर खामडीह के समीप ट्रक ने मोटरसाइकिलसवार दो युवकों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह 7:30 बजे की है.
चैनपुर के बसरिया निवासी सोनू यादव अपने एक साथी चुन्नू यादव के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड देने जा रहे थे. इसी बीच ओवरटेक करने के क्रम में ये लोग अर्श बस की चपेट में आ गये. बस के धक्के से दोनों युवक बीच सड़क पर गिर गये. विपरीत दिशा ने आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया. बताया जाता है कि दोनों युवकों को ट्रक काफी दूर तक घसीट कर ले गया.
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सतबरवा ओपी प्रभारी जेके आजाद वहां पहुंचे. शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया. जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं अर्श बस को मनिका पुलिस ने जब्त कर लिया है.