मेदिनीनगर. उपायुक्त के श्रीनिवासन ने सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. जांच जिला कल्याण पदाधिकारी करेंगे. इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी बुधवार को उपायुक्त के श्री निवासन से मुलाकात की.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी. उनके पास कई महिला स्वयं सहायता समूह की महिला जो दुकान चला रही हैं, वह पहुंची थी. महिलाओं की शिकायत थी कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, पैसे की भी मांग करते हैं.
महिलाओं का जो समूह शिकायत करने आया था, उन्हीं लोगों को लेकर पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी उपायुक्त से मिलने गये. बताया जाता है कि उपायुक्त के समक्ष भी महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज करायी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने जांच का आदेश दिया है.