8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क शिविर में 44 मरीजों का हुआ इलाज

श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम में लगा चिकित्सा शिविर

श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम में लगा चिकित्सा शिविर मेदिनीनगर. श्री सर्वेश्वरी समूह के सुदना स्थित आश्रम में सोमवार को निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में धनबाद से आये प्रसिद्ध नस-नाड़ी रोग विशेषज्ञ वैद्य प्रदीप कुमार डागा ने अपनी सेवा दीं. शिविर में कुल 45 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण और उपचार किया गया. यहां आने वाले मरीजों को नस-नाड़ी विकार, जोड़-दर्द, मांसपेशियों की समस्या, लकवा तथा अन्य जटिल बीमारियों के लिए प्राकृतिक उपचार प्रदान किया गया. वैद्य डागा ने बताया कि आज की व्यस्त जीवनशैली में योग, प्राणायाम और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाकर लोग बिना दवा के भी स्वस्थ रह सकते हैं.स्वास्थ से बड़ा धन कोई नहीं है, इसलिए लोग इसे लेकर गंभीर रहना चाहिए. वैद्य डागा ने मरीजों को खान-पान और जीवनशैली में सुधार के लिए कई उपयोगी सुझाव भी दिये. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया. समूह की स्थानीय शाखा की उपाध्यक्ष सह ब्राइट लैंड स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने शिविर आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक अघोरेश्वर महाप्रभु जी का मानना था कि सच्ची आध्यात्मिकता आडंबरों से दूर रहकर मानवता की सेवा करने में है. समूह का मुख्य उद्देश्य सभी मनुष्यों के कल्याण, प्रगति और उत्थान के लिए कार्य करना है. सेवा के संकल्प के साथ समूह द्वारा सुदना स्थित आश्रम में प्रत्येक माह के छह तारीख को प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता हैं. मौके पर प्रचार मंत्री अनुराग सिंह ,राहुल राम आदि सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel