22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराये सरकार : मिथिलेश

मेदिनीनगर : पांकी विधायक विदेश सिंह के प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के मामले में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. प्रेस कांफ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि अभी जो जांच रिपोर्ट आयी है, वह राजनीति से प्रेरित है. क्योंकि जो […]

मेदिनीनगर : पांकी विधायक विदेश सिंह के प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के मामले में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. प्रेस कांफ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि अभी जो जांच रिपोर्ट आयी है, वह राजनीति से प्रेरित है.
क्योंकि जो जांच कमेटी बनी थी, उसमें वैसे अफसर ही शामिल थे, जिन्हें निष्क्रियता के कारण पद से हटाया गया था. इसलिए वैसे लोगों ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर निगम के तत्कालीन अध्यक्ष विदेश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी है. इसलिए बेहतर यही होगा कि स्वतंत्र एजेंसी से पूरे मामले की जांच करायी जाये, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. प्रेस कांफ्रेंस में विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि जो रिपोर्ट आयी है उसमें कई बातों में विरोधाभास है. विधायक श्री सिंह के अध्यक्ष बनने के पहले निगम किस हाल में थे, यह किसी से छिपा नहीं है
लेकिन निगम अध्यक्ष बनने के बाद श्री सिंह ने सक्रियता के साथ काम किया, यही कारण है कि बंद पड़े खदान खुले, लोगों को रोजगार मिला. घाटे में चल रही निगम फायदे में आ गयी. विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में सबकुछ सामने आये, इसके लिए स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराया जाना चाहिए. क्योंकि अभी जो जांच रिपोर्ट आयी है, उसमें यह साफ हो रहा है कि कहीं न कहीं यह मामला राजनीति की विद्वेष की भावना से प्रेरित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें