24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तारबंदी को ले जलसा 11 को

हैदरनगर (पलामू) : भाई बिगहा स्थित मदरसा मोहम्मदिया से कुरान ए पाक हिफज करनेवाले छात्र मो इजराइल की दस्तारबंदी के मौके पर 11 अप्रैल को जलसा का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मदरसा कमेटी की बैठक हुई. छात्र बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा गांव का निवासी है. उसने बचपन से ही मदरसा में रह […]

हैदरनगर (पलामू) : भाई बिगहा स्थित मदरसा मोहम्मदिया से कुरान ए पाक हिफज करनेवाले छात्र मो इजराइल की दस्तारबंदी के मौके पर 11 अप्रैल को जलसा का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मदरसा कमेटी की बैठक हुई. छात्र बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा गांव का निवासी है.
उसने बचपन से ही मदरसा में रह कर कंठस्थ कुरान पाक को याद कर लिया. जलसा कार्यक्रम भाई बिगहा मसजिद के नजदीक करने का भी निर्णय लिया गया.
जलसा की सदारत सासाराम के सैयद मंजर इमाम साहब करेंगे. संचालन मौलाना अल्शाह नईमुल होदा करेंगे. इनके अलावा नात खान व ओलेमाओं में तबीब आलम तबीब गढ़वा, हाफिज मो खुर्षीद आलम मदरसा मोहम्मदिया, हजरत मौलाना व कारी सलाहुद्दीन साहब, मौलाना नूर आलम मधुबनी, हजरत जुनैद आलम मिसबाही, मौलाना ताहिर हुसैन, गुलाम रसूल व एखलाक खां शामिल होंगे. नात खानों में अख्तर नूरी साहब गिरिडीह, तसलीम रजा बरेली शरीफ, अरशद रजा बनारस, इम्तेयाज अख्तर, शमशाद हैदर आदि भाग लेंगे.
कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि जलसा को सफल बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में मदरसा मोहम्मदिया के सदर अब्दुल समद खां, सेकेट्र्री अब्दुल रसीद खां, अंसार खां, मो रसीद आदि शामिल थे. उधर 11 अप्रैल को ही भाई बिगहा स्थित सैयद शाह रमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया जायेगा. उर्स को लेकर मजार कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्स के मौके पर कुरआन खानी का आयोजन किया जायेगा. कुरआन खानी के बाद शाम में कमेटी द्वारा चादरपोशी की जायेगी. फातेहा के समय भीड़ को देखते हुए वोलेंटियर्स तैनात रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में पप्पू मलिक, दारा कुरैशी, बाबर खां, पप्पू खां, टब्बू अंसारी के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें