छतरपुर. थाना क्षेत्र के सुशीगंज के लठेया पिकेट पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 37 पेटी शराब बरामद किया है. जानकारी के अनुसार लठेया पुलिस पिकेट को गुप्त मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर यादव ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो छतरपुर से जपला की ओर जा रहा था. जांच के दौरान स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया तो वह तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा.जिसका पीछा करने पर सुशीगंज के नजदीक जेएच 03 टी 6904 स्कॉर्पियो को चालक छोड़कर फरार गया.जबकि पुलिस ने गाड़ी में बैठे एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया है. पिकेट प्रभारी धर्मवीर यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो पर 37 पेटी रेड मंकी बीयर लदा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है. अभियान में कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

