छतरपुर : पारिवारिक विवाद व प्रताड़ना तंग आकर एक महिला के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस मामले में अभी तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नासो गांव के दसइडीह टोला निवासी सुरेश यादव की 33 वर्षीय पत्नी रीना देवी ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. प्रभारी थाना प्रभारी बाबूराम भगत ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है. किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है.