मेदिनीनगर : भारत भावना दिवस के अवसर पर मेदिनीनगर सहारा इंडिया परिवार की ओर से सामूहिक राष्ट्र गान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, डॉ आरएन सिंह, सुरेश जैन, जिला स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह, सीए सरस जैन व सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक रंजन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
सुबह 10 बजे उपस्थित लोगों ने राष्ट्र गान गाया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने की जरूरत है. आज कई देश भारत के राष्ट्रीय एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. देश की अखंडता को बनाये रखने में सहारा इंडिया का यह प्रयास काफी सराहनीय है.
डॉ आरएन सिंह ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय एकता बेमिसाल रही है. इसे बनाये रखने में इस तरह का कार्यक्रम काफी मदद करेगा. सुरेश जैन ने कहा कि भारत की एकता को बताने की जरूरत नहीं है.
शाखा प्रबंधक श्री रंजन ने इस तरह के कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहारा इंडिया यह प्रयास रहा है कि भारत की राष्ट्रीयता बरकरार रहे. मौके पर सुनील कुमार सहित 200 से अधिक सहारा इंडिया से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे.