मेदिनीनगर. मेदिनीनगर अब एलइडी लाइट से जगमगायेगा. शहर में एलइडी लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. मंगलवार को नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह ने एलइडी लाइट लगाने के काम का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद का प्रयास है कि शहर सुंदर दिखे.
एलइडी लाइट लगने से जहां शहर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होगी, वहीं शहर सुंदर भी दिखेगा. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने कहा कि प्रथम चरण में शहर में 100 एलइडी लाइट लगाया जा रहा है.
समाहरणालय से लेकर कचहरी चौक, छहमुहान, साहित्य समाज चौक, पुलिस लाइन रोड में यह लाइट लगेगी. इस मौके पर सहायक अभियंता विनय सिंह, कनीय अभियंता सुशील मिंज, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंह, किरण अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, हीरामणि राम, धीरज राज, बेबी खातून आदि मौजूद थे.