चैनपुर(पलामू) : चैनपुर पुलिस ने अपहरणकर्ता पिंटू सोनी को पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी सतबरवा ओपी के पोंची गांव से की गयी है. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि चैनपुर-रंका मार्ग पर थमहवा के पास तीन लोगों का अपहरण किया गया था, इस मामले में पूर्व में तीन लोग पकड़े गये थे.
पकड़े गये लोगों ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया था कि इस घटना में पोंची का पिंटू सोनी भी है. इसी के आधार पर बुधवार की रात चैनपुर पुलिस ने पोंची में छापामारी की थी, इस दौरान पिंटू अपने घर से पकड़ा गया. थाना प्रभारी श्री मालवीय के अनुसार पिंटू सोनी का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी वह लूट व अपहरण की घटना के मामले में जेल जा चुका है. मालूम हो कि 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ से लौटने के क्रम में सलतुआ के थमहवा के पास अपराधियों ने जमुने गांव के सुजीत मेहता, किशोर मेहता सहित तीन लोगों का अपहरण किया था, जिसे पुलिस ने मनिका से मुक्त कराया था.