मेदिनीनगर : पलामू सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू प्रमंडल एक बार फिर अकाल की चपेट में आ गया है. किसान, मजदूर की स्थिति खराब हो गयी. वहीं बिजली समस्या पलामू के लिए संकट होते जा रहा है.
इस सभी समस्याओं को लेकर पलामू के सभी जनप्रतिनिधिएक साथ होकर सरकार पर दबाव बनाये, तभी यहां की समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है. सांसद श्री बैठा रविवार को परिसदन में प्रेस क्रांफ्रेंस में बोल रहे थे. मौके पर विद्युत विभाग के जीएम एससी मिश्र मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पलामू कृषि आधारित इलाका है.
बारिश नहीं होने से किसान वर्ग त्रहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को वाजिब हक मिले, इसके लिए राज्य सरकार से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में तत्काल राहत कार्य चलाने के लिए सरकार से आग्रह किया है.
साथ ही केंद्र की योजनाएं धरातल पर उतरे, इसके लिए सरकार से मांग करेंगे. सांसद श्री बैठा ने जीएम को फटकार लगाया कि बिजली व्यवस्था में सुधार हो, नहीं तो अधिकारियों को बैठने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पलामू में बिजली की समस्या हमेशा के लिए दूर हो, इसके लिए मंडल डैम में गेट लगाने के लिए संसद में मामला उठाया है.
केंद्र व राज्य सरकार से इस दिशा में कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि पलामू की समस्याओं को लेकर हमेशा संसद के सत्र जनता की आवाज का दबने नही दूंगा, इसके लिए चाहे जो करना पड़े. सांसद श्री बैठा ने कहा कि गढ़वा, मुडिसेमर एनएच-75 जो पाटील कंट्रक्सशन द्वारा बनाया जा रहा है, उसके संवेदक व पदाधिकारी की मनमानी रवैया के कारण सैकड़ों दुर्घटना हुई, कई लोगों की जान चली गयी, लेकिन निर्माण पूरा नहीं हुआ.
उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं होता, तो दूसरे कंपनी को कार्य देकर पूरा कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली संकट बड़ी समस्या है. इसके लिए हटिया ग्रिड से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शैलेश कुमार, पीए तप्पी राम सहित कई लोग मौजूद थे.